टीआरपी डेस्क। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने टिकट बुकिंग ( Train Ticket Booking ) के लिए नए नियम जारी कर दिया है। इस नियम के मुताबिक, अब ट्रेन शुरू होने के पांच मिनट पहले भी सीटें उपलब्ध हो सकेंगी। इस दिवाली या छठ पूजा ( Diwali and Chhath Puja Special Trains ) पर आप घर जाना चाहते हैं।

इंडियन रेलवे ट्रेन के रवाना होने के आधे घंटे पहले दूसरा चार्ट बनाएगा ताकि आखिरी समय में सीटें खाली होने पर कुछ लोगों को सीटों का आवंटन हो सके और वो अपनी यात्रा कर सकें।

टिकट कैंसिल पर भी मिलेगा रिफंड

इंडियन रेलवे ( Indian Railway ) की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने से 30 मिनट से लेकर 5 मिनट पहले तक जारी हो सकता है। इस दौरान अगर ट्रेन के टिकट कैंसिल ( Train Ticket Cancellation Policy ) किए जाते हैं तो रिफंड मिल जाएगा। इससे उन यात्रियों को राहत मिलेगी जिनका प्लान आखिरी मिनट में बदल जाता है और ट्रेन टिकट कैंसिल कराना पड़ता है।

टिकट बुकिंग का नया नियम ( Train Ticket Cancellation Policy ) 10 अक्टूबर से लागू हो गया है। आईआरसीटीसी (IRCTC) के ऑनलाइन बुकिंग के बाकी नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जानें पहले क्या था नियम ?

बता दें कि कोरोना से पहले आईआरसीटीसी पहला चार्ट ट्रेन खुलने के 4 घंटे पहले जारी करता था। बाकी बची सीटों के लिए टिकट काउंटर से टिकट बुक कराया जा सकता था। यहां तक की आधा घंटा पहले भी काउंटर से टिकट मिल जाता था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।