पटना। Bihar Assembly election Result 2020 बिहार चुनावों के रुझानों में एनडीए व महागठबंधन में कड़ी टक्कर दिख रही है। सुबह 9 बजे महागठबंधन को 120 सीटों पर आगे चल रही था और NDA 90+ सीटों पर था। 10 बजते-बजते तस्वीर बदल गई। अब NDA बढ़कर 124 और महागठबंधन घटकर 107 पर पहुंच चुका है।

बता दें कि अलग न्यूज चैनल्स में ज्यादातर एक्जिट पोल में गठबंधन की जीत का अनुमान लगाया था, लेकिन बिहार की जनता का मूड नहीं भांप पाए। तीन फेज में हुए चुनाव में 7.34 करोड़ वोटरों में से 57.05% ने वोटिंग की। 2015 में 56.66% वोटिंग हुई थी। इस बार 3,733 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 3,362 पुरुष, 370 महिला और 1 ट्रांसजेंडर है।

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitterपर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।