Raipur murder news : राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत भांठागांव में आज शुक्रवार को 2 ठेकेदारों के बीच हुए मामूली विवाद ने हत्या का रूप ले लिया।
दरअसल रोड निर्माण कार्य में लगे चंद्रहास साहू व लक्ष्मी प्रसाद के बीच रेती नहीं आने और खाली बैठे मज़दूरों की मजदूरी चार्ज बढ़ने को लेकर मामूली विवाद हो गया। जिसके बाद लक्ष्मी के नाबालिक बेटे ने अपने दोस्त को बुलाकर चंद्रहास से मारपीट करते हुए उसके सीने पर चाकू से वार कर दिया।
घटना के तुरंत बाद ठेकेदार चंद्रहास साहू को अस्पताल ले जाया गया। वहां अस्पताल के डॉक्टरों ने चंद्रहास साहू को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही आरोपियों की धरपकड़ में टीमें लगाई गई थी और आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ़्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कुल 3 आरोपीयो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।