रायपुर। टीबी की वजह से पति की मौत से दुखी महिला ने डीके अस्पताल की दूसरी मंजिल पर कॉरिडोर में खुदकुशी कर ली। महिला ने पहले अपने स्टेटस लिखा में अलविदा दोस्तों और सिर से लेकर गर्दन तक पॉलिथीन बांधकर चादर ओढ़ी और गले में दुपट्टा कस लिया।

दिवाली की रात हुई इस घटना की जानकारी लोगों को दूसरे दिन हुई, जिससे वहां दहशत फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार खुर्सीपार भिलाई निवासी जाहिद अली को टीबी की शिकायत थी, जिसका संक्रमण काफी बढ़ गया था। उसे इलाज के लिए मेडिसिन विभाग के इमरजेंसी यूनिट में डीके अस्पताल लाया गया था। शनिवार रात उसकी तबीयत बिगड़ी और दूसरी मंजिल पर स्थित एमआईसीयू में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

47 वर्षीय पति की मौत का उसकी पत्नी निखत अंजुम को बड़ा झटका लगा और वह सदमे में आ गई। काॅरिडोर के बाहर कुर्सी पर वह काफी देर तक बिलखती रही और रात में अस्पताल के स्टाफ को लगा कि वह सो गई है। सुबह उसके परिवार वालों ने निखत अंजुम के मोबाइल का स्टेटस देखकर गोलबाजार थाने में सूचना दी और अस्पताल में यह जानकारी लगने के बाद हड़ंकप मच गया। निखत ने खुदकुशी कर ली थी। उसने अपने मोबाइल के स्टेटस में लिखा था अलविदा दोस्तों… भूल-चूक माफ करना।

परिजनों को सौंपा शव

मामले की जानकारी होने पर डीके अस्पताल परिसर में जहां हड़कंप मच गया, वहीं सूचना के बाद गोलबाजार पुलिस ने मर्ग कायम किया है। शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए आंबेडकर अस्पताल के चीरघर भेजा गया और प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

12 साल पहले हुआ था प्रेम विवाह

जाहिद और निखत का वर्ष 2018 में प्रेम विवाह हुआ था। कुछ समय पहले जाहिद को क्षय रोग हो गया था, जो काफी इलाज के बाद भी ठीक नहीं हुआ और संक्रमण बढ़ता गया। उसे 14 नवंबर को जब डीके अस्पताल लाया गया, तो उसका संक्रमण बहुत हद तक फैल गया था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।