स्पोर्ट्स डेस्क। India vs Australia 2020-21 Full Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंची, जहां उन्हें 14 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा हालांकि इस दौरान उन्हें प्रैक्टिस की अनुमति होगी।

टीम इंडिया मेजबान टीम के खिलाफ 3 वनडे, 3 टी20 और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से वनडे मैच से होगी। इसके बाद टी20 सीरीज और सबसे आखिर में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border-Gavaskar Test Series) खेली जाएगी जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का हिस्सा है।

India vs Australia match schedule

India का वनडे टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुबमन गिल, केएल राहुल (उप कप्तान, विकेटकीपर) , श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन (विकेटकीपर)।

भारतीय क्रिकेट का टी20 टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांडया, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन।

भारत का टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान) , हनुमा विहारी, शुबमन गिल, रिद्धिमान साहा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्म सिराज।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।

Trusted by https://ethereumcode.net