रायपुर। (BJP President JP Nadda) बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को पार्टी के प्रदेश के प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बैठक करेंगे। बैठक में संगठन के विस्तार और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा होगी।

आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम का गठन कर लिया है। पहले महासिचवों की नियुक्ति की गई। उसके बाद प्रदेशों की भी जिम्मेदारी बांट दी गई। नई टीम में भूपेंद्र यादव का रुतबा बढ़ा है।

वहीं छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल कर पूर्व प्रदेश प्रभारी अनिल जैन की जगह डी पुरंदेश्वरी को प्रभार सौंपा गया है। पार्टी ने कैलाश विजयवर्गीय पर भरोसा जताते दोबारा पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया है, जहां अगले महीने विधान सभा चुनाव होने हैं।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी ने पश्चिम बंगाल में अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव और अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों से उत्साहित भाजपा अब मिशन 2024 की तैयारी कर रही है। प्रदेश प्रभारियों की बैठक इसी सिलसिले मेें बुलाई है, जिसमें चुनाव में पार्टी को मजबूत करने पर मंथन किया जाएगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।