टीआरपी न्यूज़। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( President Donald Trump, America ) ने एक शीर्ष चुनाव अधिकारी को बर्ख़ास्त कर दिया है जिसने मतदान में धोखेबाज़ी के राष्ट्रपति के दावों पर सवाल उठाए थे। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने साइबर सिक्योरिटी ऐंड इन्फ़्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी एजेंसी ( Cyber ​​Security and Infrastructure Security Agency ) के प्रमुख क्रिस क्रेब्स को मतदान के बारे में “बहुत ज़्यादा ग़लत” टिप्पणी करने की वजह से “बर्ख़ास्त” कर दिया है। तीन नवंबर को हुए चुनाव ( America election 2020 ) में ट्रंप अब तक अपनी हार को स्वीकार करने से इनकार कर रहे हैं और बिना कोई सबूत दिए मतदान में “बड़े पैमाने पर” धोखाधड़ी होने के दावे कर रहे हैं। मगर चुनाव अधिकारी इस चुनाव को अमेरिकी इतिहास का “सबसे सुरक्षित” चुनाव बता रहे हैं।

बताया जा रहा है कि अधिकारी क्रिस क्रेब्स ने व्हाइट हाउस को अपनी संस्था की एक वेबसाइट की वजह से नाराज़ कर दिया जिसने चुनाव से जुड़ी ऐसी ग़लत सूचनाओं को ख़ारिज कर दिया था जिनमें से ज़्यादार सूचनाओं को स्वयं राष्ट्रपति तूल दे रहे हैं। संस्था के सहायक निदेशक ब्रायन वेयर ने भी पिछले सप्ताह कुर्सी छोड़ दी थी। व्हाइट हाउस ने उनसे भी इस्तीफ़ा देने के लिए कहा था। मगर बर्ख़ास्तगी के बावजूद क्रिस क्रेब्स को अपनी राय रखने को लेकर कोई अफ़सोस नहीं दिखता। उन्होंने मंगलवार को ही एक ट्वीट कर ट्रंप के इन आरोपों पर फिर निशाना साधा कि कुछ राज्यों में वोटिंग मशीनों में उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन ( Joe Biden ) के पक्ष में वोट डाल दिए गए।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।