नई दिल्ली। आरएसएस (RSS) नेता और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ( Indresh kumar ) ने पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान को खाली कराने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने के मकसद से अभियान शुरू किया है। उन्होंने आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने पर गुपकार गठबंधन के नेताओं फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) और महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti ) के बयानों को लेकर भी उन पर हमला किया। इतना ही नहीं, संघ नेता ने फारूक अब्दुल्ला को चीन चले जाने की सलाह दे दी।

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के एक कार्यक्रम में Indresh kumar ने कहा, ‘अब POK और गिलगित-बाल्टिस्तान से आवाज उठेगी। वे जम्मू और कश्मीर का हिस्सा हैं लिहाजा उन्हें भारत में मिलना चाहिए। पीओके, गिलगित-बाल्तिस्तान का पाकिस्तान के अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए आज से एक अभियान शुरू होगा। पाकिस्तान को इन जगहों से अपनी सेनाओं को हटाना होगा।’

प्लीज चीन चले जाइए, हम पर रहम कीजिए: अब्दुल्ला

rss leader indresh kumar attacks farooq abdullah says he should go to china  : संघ नेता इंद्रेश कुमार कहा फारूक अब्दुल्ला पर हमला, कहा- उन्हें चीन चला  जाना चाहिए

संघ नेता ने जम्मू-कश्मीर में चीन की मदद से आर्टिकल 370 की बहाली की इच्छा जताने वाले फारूक अब्दुल्ला पर तीखा हमला करते हुए कहा, ‘चलिए एक प्रस्ताव पास करके उनसे कहते हैं कि प्लीज चीन चले जाइए, हम पर रहम कीजिए।’

भारत 70 सालों बाद एक राष्ट्र बना: इंद्रेश

Indresh kumar ने तिरंगे को लेकर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की विवादित टिप्पणी को लेकर भी उन पर हमला बोला। संघ नेता ने कहा कि मुफ्ती को जहां अच्छा लगे वहां चली जाएं। जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने पर इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत 70 सालों बाद एक राष्ट्र बना है। एक राष्ट्र, एक ध्वज, एक संविधान, एक नागरिकता, एक नारा और एक राष्ट्रगान।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।