नई दिल्ली। (Nagrota encounter) जम्मू कश्मीर में गुरुवार सुबह भारतीय जवानों ने आतंकियों के इस मंसूबे को नाकाम कर दिया। इस कामयाबी पर सेना के शौर्य पर बोलते हुए पूर्व सेनाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने सेना के जज्बे को सलाम किया और कहा कि जब भी लोकतंत्र का पर्व घाटी में मनाया जाता है तभी ये आतंकी घाटी में दहशत फैलाना चाहते हैं।

एक न्यूज चैनल ने बातचीत करते हुए वीके सिंह ने कहा कि जब भी घाटी में चुनाव होते हैं तब तब सीमा पार से वहां पर अशांति फैलाने की साजिश होती है। ये आतंकी नहीं चाहते कि कश्मीर में शांति बहाल हो, वहां के लोग खुशहाल रहें।

उन्होंने कहा कि जब से धारा 370 यहां से हटाया गया है तब से जनता यहां डेमोक्रेटिक सिस्टम को देख रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जम्मू कश्मीर में ऐसा नहीं देखा गया था। उन्होंने कहा कि घाटी के लोग देशभक्त हैं, वे आतंकियों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें