रायपुर। (Enforcement Directorate Raid in Raipur) शराब कारोबारी सुभाष शर्मा मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रायपुर में स्पेशल ब्लाॅस्ट फर्म समेत तीन चार्टर्ड एकाउंटेंट के ठिकानों पर रेड की है। ईडी की कार्यवाही शनिवार सुबह शुरू हुई, जो अब तक जारी है।

इसके अलावा नितिन जैनम के नेतृत्व में ईडी ने स्पेशल ब्लास्ट फर्म के अलावा सीए अमिताभ अग्रवाल, जोगलेकर और सुनील जौहरी से भी पूछताछ शुरू की है। फिलहाल इस मामले में ईडी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों का कहना है कि देर रात तक बड़ा खुलासा हो सकता है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि ईडी को यह जानकारी शराब के धंधे से जुड़े सुभाष शर्मा पर हुई कार्यवाही के दौरान मिली थी। सुभाष शर्मा के खिलाफ ईडी की जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया था कि पंजाब नेशनल बैंक से छोटे-छोटे लोन निकालकर उसने छत्तीसगढ़ पावर प्लांट तक पहुंचाया. इस लेनदेन में गड़बड़ी की आशंका से ईडी की जांच इस फर्म तक पहुंची।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।