भोपाल/ रायपुर। Indian Railways भारतीय रेलवे द्वारा किसानों की मदद करने तथा देश भर में कृषि उत्पादों की तेज ढुलाई के लिए 25 नवम्बर 2020 को नागपुर मंडल के छिंदवाड़ा स्टेशन से हावड़ा स्टेशन तक चलाई जाने वाली किसान रेल की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। छिंदवाड़ा-हावड़ा किसान रेल का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।

बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की किसान स्पेशल ट्रेन में किसान रेल में सब्जी व फल के परिवहन के भाड़े में 50 फीसदी की रियायत दी जा रही है।

शेड्यूल में बदलाव की जानकारी देते रेलवे की विज्ञप्ति में बताया गया है कि किसान रेल के माध्यम से सब्जी व फल का परिवहन करने वाले किसान अथवा व्यापारी बिलासपुर पार्सल आफिस या मुख्य वाणिज्य निरीक्षक निशीथ कुमार पाण्डेय से मोबाइल नं 7869964376 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।