टीआरपी डेस्क। असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ( Former Assam Chief Minister Tarun Gogoi ) का सोमवार को निधन हो गया। वे 84 साल के थे, उन्हें अगस्त में कोरोना हुआ था। वे एक बार ठीक हो चुके थे, लेकिन पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशंस से जूझ रहे थे।

गुवाहाटी के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने शाम 5 बजकर 34 मिनट पर आखिरी सांस ली। वे तीन बार असम के मुख्यमंत्री रहे। गोगोई ( Tarun Gogoi ) का रविवार को 6 घंटे तक डायलिसिस किया गया था, लेकिन शरीर में फिर से टॉक्सिन जमा होने लगे थे। इसके बाद उनका शरीर इस स्थिति में नहीं था कि दोबारा डायलिसिस किया जा सके।

अगस्त में कोरोना के उपचार के लिए 2 महीने थे अस्पताल

पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ( Tarun Gogoi ) 2 नवंबर से अस्पताल में भर्ती थे। शनिवार को हालत बिगड़ने पर वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा। 25 अगस्त को उन्हें कोरोना संक्रमण ( Covid 19 Infection ) का पता चलने पर अगले दिन गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। कोरोना के चलते दूसरे कॉम्प्लिकेशंस ( Post Covid 19 Complications ) होने की वजह से उन्हें 2 महीने अस्पताल में रखने के बाद 25 अक्टूबर को छुट्टी दी गई थी।