नई दिल्ली/रायपुर। देश के अधिकांश हिस्सों में कोरोना संक्रमण के बीच मंगलवार सुबह 10 बजे पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्र्फेंसिंग के जरिए 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों चर्चा कर रहे हैं। पीएम दोपहर बाद 12 बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ इस पर चर्चा करेंगे। बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलोें को नियंत्रित करने के साथ वैक्सीन के वितरण की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है।

सुबह 10 बजे पीएम मोदी कोरोना का ज्यादा कहर वाले महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। इन राज्यों की मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम कोरोना से बचाव के उपाय और प्रबंधन पर बात करेंगे।

बैठकों में इस बात पर जोर होगा कि कोरोना का टीका अगले 2 महीने के आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी। बता दें कि भारत में कोरोना की 5 वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। इनमें से 4 वैक्सीन दूसरे और तीसरे चरण में है। जबकि एक वैक्सीन पहले और दूसरे फेज में है।