नई दिल्ली/मुंबई। Stock market decline शेयर बाजार शुक्रवार को जीडीपी के आंकड़ों के आने पहले गिरावट के साथ बंद हुआ। वैसे उम्मीद की जा रही है दूसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े पहली तिमाही के मुकाबले काफी बेहतर रह सकते हैं। पहली तिमाही की जीडीपी में 24 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।

इसके विपरीत आज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में 700 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली। वहीं ऑटो सेक्टर में बेहतर आंकड़े आने की उम्मीद के कारण तेजी देखने को मिली। आईटी और टेक सेक्टर ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

आज बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 110.02 अंकों की गिरावट के साथ 44149.72 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एकसचेंज भी 18 अंकों की गिरावट के साथ 12968.95 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप 372.77 और बीएसई मिड-कैप 328.50 अंकों की तेजी देखने को मिली। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स भी काफी बेहतर दिखाई दिया और सीएनएक्स मिडकैप 502.90 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ।

बढ़त वाले शेयर्स

टाटा मोटर्स के शेयर्स 5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। हीरो मोटोकॉर्प 2.33 फीसदी, टाइटन कंपनी 2.20 फीसदी, बजाज ऑटो 1.78 फीसदी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.64 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है।

गिरावट वाले शेयर्स

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 2.55 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। एचसीएल टेक्नॉलजी 2.41 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.12 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.89 फीसदी और एक्सिस बैंक में 1.85 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और व्हाट्सप्प पर…