कानपुर। Union Minister Niranjan Jyoti केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हैलट अस्पताल के कोविड होल्डिंग एरिया के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय मंत्री को 22 नवंबर से बुखार है। शुक्रवार को सीने में तेज दर्द उठने पर एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में उनकी जांच की गई। यहां उनकी रिपोर्ट सामान्य आई।

सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि उनकी कोरोना एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आई है। आरटीपीसीआर के लिए सैंपल भेजा गया है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरबी कमल ने बताया कि कोरोना जांच के लिए केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का सैंपल पुखरायां से आया था।
बता दें कि 21 नवंबर को दिल्ली से लौटीं केंद्रीय मंत्री के स्टाफ के दो कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। जांच में उनके दोनों फेफड़ों में गंभीर संक्रमण है। इसे ध्यान में रखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। वहीं कार्डियोलॉजी के निदेशक प्रो. विनय कृष्णा ने बताया कि जांच में केंद्रीय मंत्री की ईसीजी और अन्य रिपोर्ट सामान्य आई हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और व्हाट्सप्प पर…