टीआरपी डेस्क। आज पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन (Corona Vaccine Dry Run) चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को वैक्सीन के लिए ड्राई चलाने के लिए कहा है।

देश भर के 116 जिलों में 259 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन जारी है। ड्राई रन में डॉक्टर और तमाम मेडिकल स्टाफ वैक्सीनेशन (Vaccination) की डमी प्रैक्टिस करते हैं। यानी इसे वैक्सीनेशन का मॉकड्रिल ( Corona Vaccine Dry Run ) कहा जा है।

दिल्ली ही नहीं सारे देश में वैक्सीन फ्री होगी- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से जब सवाल किया गया कि क्या दिल्ली की तरह वैक्सीन लोगों के लिए फ्री होगी तो जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “दिल्ली में ही नहीं सारे देश में वैक्सीन फ्री होगी।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…