मुंबई/नई दिल्ली। (Stock Market) देश में दो वैक्सीन को मिली मंजूरी की खबर से 2021 के पहले कारोबारी हफ्ते की शुरुआत धमाकेदार हुई। आज मार्केट खुलते हुए सेंसेक्स पहली बार 48 हजार के पार पहुंच गया, जो फिलहाल 242 अंकों की बढ़त के साथ 48,111.85 पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स की तेजी को ICICI बैंक, SBI, बजाज, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लीड कर रहे हैं।

76% शेयरों में तेजी

बाजार में चौतरफा खरीदारी के चलते BSE में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 190 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। सोमवार को एक्सचेंज पर 2,330 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हो रहा है, जिसमें से 76% शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी 14,100 के पार

दूसरी ओर निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स 82.65 अंकों की तेजी के साथ 14,101.15 पर कारोबार कर रहा है। इसमें टाटा मोटर्स का शेयर 2.76% ऊपर 191.65 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा टाटा स्टील और हिंडाल्को के शेयरों में भी 2-2% की बढ़त दर्ज की जा रही है। तेजी को मेटल शेयर लीड कर रहे हैं। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.18% की बढ़त है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…