रायपुर/बिलासपुर। CM Bhupesh Baghel मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सेलर में बने गौठान का निरीक्षण किया और इस अवसर पर आयोजित चौपाल में कहा कि गौठानों से ग्राम स्वावलंबन का सपना साकार हो रहा है।

उन्होंने कहा कि गौठानों के माध्यम से लगभग 7 हजार गांवों में 70 हजार एकड़ जमीन सुरक्षित हो गये हैं। इस जमीन से ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया हो रहा है। साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ हो रही है।

मशरूम उत्पादन के लिए महिला स्व-सहायता समूह से हुआ एमओयू

चौपाल में मुख्यमंत्री के समक्ष सेलर के जागृति महिला स्व-सहायता समूह और गणेश गुप्ता, दीपांगी एग्रो ग्रुप के मध्य मशरूम क्रय-विक्रय के लिये एमओयू भी हुआ। इस अवसर मुख्यमंत्री बघेल ने गौठान में बरगद का पौधा और गृहमंत्री ने पीपल का पौधा रोपण किया।

निरीक्षण के दौरान गृह एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव रश्मि सिंह, विधायक शैलेष पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…