रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खत्म के लिए सुरक्षाबलों द्वारा चलाई जा रही विशेष अभियान जारी हैं। इसी बीच मंगलवार को सुबह सीआरपीएफ डीजी डॉ. एपी माहेश्वरी एकदिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं।

तिप्पापुरम सीआरपीएफ कैम्प में जवानों के बीच आज रुकेंगे

मिली जानकारी के अनुसार डीजी डॉ. एपी माहेश्वरी पामेड़ पहुंचे हैं। यहाँ वे कुछ देर बाद एन्टी नक्सल आपरेशन का जायजा लेंगे। बता दें, डीजी डॉ. एपी माहेश्वरी तिप्पापुरम स्थित सीआरपीएफ कैम्प में जवानों के बीच आज रुकेंगे।

दौरे के पहले बीजापुर में मुठभेड़ भी हुई

सीआरपीएफ डीजी डॉ एपी माहेश्वरी के एक दिवसीय दौरे के पहले बीजापुर में मुठभेड़ हुई है। गंगालूर थानाक्षेत्र के हिरमागोंडा के जंगलों में सर्चिंग के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवानों की ताबड़तोड़ फायरिंग से नक्सली भाग खड़े हो गए। जिसके बाद जवानों की टीम ने घटनास्थल से 1 बंदूक, तीर धनुष बरामद किया है। वहीं बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…