बालोद। देश में कोरोना वायरस के साथ-साथ एक और वायरस फैलने का खतरा बढ़ गया है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है।

जिले के ग्राम पौड़ी में कल 3 कौवों की मौत हो गई है। कौवे की मौत होने से इस जिले में हड़कंप मच गया है।

मामला ग्राम पौड़ी का है यहां शाम के वक्त उड़ते-उड़ते कौवे अचानक जमीन पर गिर गए और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। दहशत की वजह से गांव वालों ने 2 कौवों को जला दिया और इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई। वहीं पशु विभाग द्वारा एक कौवे का सैंपल विभाग जांच के लिए भोपाल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।

हालांकि फिलहाल कौवों की मौत बर्ड फ्लू से ही हुई है या किसी और वजह से, इसका पता भोपाल लैब से सैंपल जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net