भोपाल। two dogs died after eating heron killed by bird flu राजस्थान, हिमाचल, केरल और मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू से कौवों की मौत के बाद अब खरगोन जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां बर्ड फ्लू से मरे बगुले खाने से दो कुत्तों की मौत हो गई। वहीं मृत कुत्तों में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।

मामला जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर कसरावद इलाके का है। जहां प्राचीन जंगलेश्वर महादेव मंदिर के पहाड़ी क्षेत्र पर बरगद के पेड़ के आस पास कई कौओं, शिकरा और बगुलों की मौत हो गई थी, इन मृत बगुलों को वहां घूम रहे कुत्तों ने खा लिए जिससे उनकी भी मौत हो गई।

पशु चिकित्सा विभाग को सूचना मिलने पर डॉक्टर्स की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंची मृत बगुला और कुत्तों का सैंपल लेकर भोपाल लैब भेजे गए। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इससे आसपास के रहने वाले लोगों में भय का माहौल था। ग्रामीणों ने बर्ड फ्लू की आशंका जताई थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और व्हाट्सप्प पर…