कानपुर। देश भर में बर्ड फ्लू के मामले लगातार बढ़ते जा ही रहे है। इस बीच कानपुर से एक खबर मिल रही है। फैल रहे बर्ड फ्लू की वजह से कानपूर में पक्षियों पर नई आफत आ गई है।

दरअसल कानपूर के चिड़ियाघर में चार दिन पहले मृत पाई गई जंगली मुर्गियों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि होने के बाद अब प्रशासन हाई अलर्ट पर है। प्रशासन ने चिड़ियाघर के सभी बाड़ों में मौजूद पक्षियों को रविवार शाम तक मारने के आदेश दिए गए हैं।

साथ ही प्रशासन ने चिड़ियाघर से एक किलोमीटर तक के एरिया को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया हैं। इसके अलावा 10 किमी के दायरे में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है।

बता दें किसी को भी चिड़ियाघर में प्रवेश नहीं दि जा रही है। फ़िलहाल चिड़ियाघर में स्वास्थ विभाग की टीम मौजूद है और पक्षियों को मारने की तैयारी की जा रही है।

चिड़ियाघर के अधिकारियों ने कहा ऐसे पक्षियों को मरना दुखद है लेकिन प्रोटोकॉल के तहत यह करना ही होगा। उन्होंने बताया आज शाम तक सभी पक्षियों को मारने के निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net