बिजनेस डेस्क। साल की शुरुआत से सोने और चांदी की कीमतें (Gold Silver Price Today) अस्थिर रही हैं। मंगलवार को मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी का सोना वायदा का भाव 0.03 फीसदी प्रति 10 ग्राम टूटा है। सोने की तरह चांदी में भी कमजोरी रही, मार्च का चांदी वायदा भाव भी 0.22 फीसदी प्रति किलोग्राम गिरा। शुक्रवार को बड़ी गिरावट के बाद पिछले सत्र में सोने की कीमतों में 0.7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

MCX पर आज फरवरी का सोना वायदा का भाव 14 रुपए टूटकर 49,328 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 155 रुपए घटकर 65,400 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में आज सोने के भाव में बढ़त दर्ज की गई, लेकिन डॉलर में मजबूती से तेजी गायब हो गई। स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी बढ़कर 1847.96 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 0.8 फीसदी चढ़कर 25.11 डॉलर प्रति औंस हो गई।

बता दें कि सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 389 रुपए बढ़कर 48,866 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48477 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी इस दौरान 1,137 रुपए की तेजी के साथ 64,726 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 63,589 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

सरकार बेच रही है सस्ता सोना

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds) की दसवीं सीरीज के तहत निवेशक 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच इसमें निवेश कर सकते हैं। इसके लिए सेटलमेंट की आखिरी तारीख 19 जनवरी तक है। दसवीं सीरीज के लिए रिजर्व बैंक ने एक ग्राम सोने की कीमत 5104 रुपए रखा है। अगर कोई निवेशक इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करता है और डिजिटल मोड में पेमेंट किया जाता है तो उसे 50 रुपए प्रति ग्राम डिस्काउंट मिलेगा। उसके लिए एक ग्राम सोने की कीमत 5054 रुपए होगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…