नेशनल डेस्क। जब लोग एक दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए हैं तब सिर्फ 20 महीने की बच्ची ने 5 लोगों को नई जिंदगी दे गई।

दरअसल नन्ही सी बच्ची धनिष्ठा ने जो आज दुनिया को अलविदा बोल चुकी है लेकिन जाते जाते 5 लोगों को नया जीवन दे गई। इस वजह से धनिष्ठा सबसे कम उम्र की कैडेवर डोनर बन गई हैं।

दिल्ली के रोहिणी इलाके में रहने वाले एक दंपत्ति के घर 20 महीने पहले एक बेटी ने जन्म लिया था। 8 जनवरी को वह मासूम खेलती खेलती घर की पहली मंजिल से नीचे गिर गई। उसे तुरंत सर गंगाराम अस्पताल ले जाया गया

जहां बच्ची गुड़िया को बचाने में डाक्टरों को कामयाबी नहीं मिल पाई। धनिष्ठा के ब्रेन को डेड घोषित कर दिया गया। हालांकि उसके बाकी सभी अंग सही से काम कर रहे थे।

धनिष्ठा के पिता अशीष कुमार और मां बबिता ने अपनी बच्ची के अंग को दान करने का फैसला लिया। अशीष कुमार ने बताया कि हम अपनी बेटी को खो चुके थे, ऐसे में हमने अस्पताल में ऐसे मरीज़ देखे जिन्हे अंगों की सख्त आवश्यकता थी। इसके बाद उन्होंने धनिष्ठा के दिल, लिवर, दोनों किडनी और आंखे 5 मरीजों को दान कर दी। मासूम बच्ची खुद तो नहीं बच पाई लेकिन जाने से पहले 5 लोगों के चेहरे पर एक मुस्कान छोड गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net