टीआरपी डेस्क। सबकुछ ठीक रहा तो अगले महीने तक 14500 शिक्षकों की नियुक्ति हो जायेगी। शिक्षकों की नियुक्ति से पहले सर्टिंफिकेट वैरिफिकेशन का डेट जारी कर दिया गया है।

21 से 25 दिसंबर के बीच प्रदेश के अलग-अलग संभागों में विषयवार सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन का काम शुरू हो जायेगा। DPI ने इस बाबत सभी संभागीय संयुक्त संचालकों को निर्देश भेज दिया है।
दरअसल चयनित शिक्षकों से नियुक्ति के लिए उनकी प्राथमिकता वाले जिलों की सूची मांगी गयी थी। वो लिस्ट डीपीआई को ऑनलाइन मिल चुकी है। इसी लिस्ट के आधार पर अब संभागीय स्तर पर सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन का काम हो रहा है। अभ्यार्थी eduportal.cg.nic.in से अपना बुलावा पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले सभी अभ्यर्थियों को फोन पर मैसेज भी भेजा गया है।
निर्देश के मुताबिक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम के विषय एवं कृषि के लिए 20 जनवरी को सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन किया जाएगा। वहीं अंग्रेजी विषय के लिए 21 जनवरी, जीव विज्ञान विषय के लिए 22 जनवरी, गणित विषय के लिए 23 जनवरी और व्यायाम शिक्षक के लिए 25 जनवरी को सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन का काम होगा।