लखनऊ। Web series Tandav FIR against Saif Ali Khan बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया जैसे दिग्गज कलाकारों की चर्चित वेब सीरीज ‘तांडव’ पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हजरतगंज थाने में दर्ज एफआईआर में वेब सीरीज तांडव के निर्देशक अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट (अमेजन) अपर्णा पुरोहित का नाम शामिल है। यह एफआईआर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव की तहरीर पर लिखी गई है।

क्या है विवाद

दरअसल, वेब सीरीज ‘तांडव’ को देखने के बाद आरोप लगाया गया है कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं का उपहास किया गया है। भाजपा सांसद मनोज कोटक ने रविवार को कहा कि उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर ऐमजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।

BJP नेता राम कदम ने भी दर्ज कराई शिकायत

इससे पहले महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक राम कदम ने ‘तांडव’ के निर्माताओं के खिलाफ घाटकोपर पुलिस स्‍टेशन में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई धी। उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा कि आखिरकार क्यों हर बार फिल्मों और वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने का काम किया जाता है।

ताजा उदाहरण नई वेब सीरीज ‘तांडव’ है। इसमें सैफ अली खान एक बार फिर ऐसी फिल्म या सीरीज का हिस्सा बने हैं, जो हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। डायरेक्टर अली अब्बास जफर को सीरीज से भगवान शिव का मजाक बनाने वाला हिस्सा हटाना होगा और ऐक्टर जीशान अयूब को माफी मांगनी होगी। जब तक जरूरी बदलाव नहीं होगा, तब तक इस वेब सीरीज का बहिष्कार किया जाएगा। घाटकोपर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज मुंबई में भाजपा का ‘तांडव’, ‘जूता मारो आंदोलन’ के तहत घेरेगी अमेजन का दफ्तर

भाजपा के विधायक राम कदम ने कहा कि मुंबई में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी अमेजन दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी। अपने ट्विटर हैंडल के पर उन्होंने लिखा कि सोमवार को भाजपा अमेजन के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर उन्हें चेतावनी देगी कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले दृश्य दिखाने की हिम्मत ना करें। इसके बाद कंपनी के खिलाफ BKC पुलिस स्टेशन में शिकायत दी जाएगी। उन्होंने  बताया कि इस दौरान ‘जूता मारो आंदोलन’ चलाया जाएगा।

कौन-कौन है इस सीरीज में

सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, गौहर खान और कृतिका कामरा अभिनीत तांडव का पिछले शुक्रवार को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर हुआ। फिल्मकार अली अब्बास ज़फर ने हिमांशु किशन मेहरा के साथ मिलकर राजनीति पर आधारित इस फिल्म का निर्माण एवं निर्देशन किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…