नेशनल डेस्क। देश भर में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। लेकिन इस बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर कर तरह-तरह की खबरे सामने आ रही है।

इसी तौर पर मध्य प्रदेश के मंडला से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। दरसल मंडला में कोरोना वैक्सीन लगने के बाद एक नर्स के कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि की गई है।
जानकारी के मुताबिक, मंडला जिला चिकित्सालय में कार्यरत नर्स ने बुधवार को ही कोरोना से बचाव का टीका लगवाया था। लेकिन गुरुवार सुबह उसने कोरोना का रैंडम टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन ने नर्स के पॉजिटिव आने की पुष्टि की है।
हालांकि सिविल सर्जन का यह भी कहना है कि नर्स को पिछले कुछ दिनों से सर्दी खांसी की शिकायत थी। उन्होंने यह भी बताया कि अभी नर्स को एक ही डोज़ लगा था। कोरोना से प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने के लिए दो डोज़ लगना आवश्यक है।
बता दें इसे पहले भी कोरोना वैक्सीन लेने से राजगढ़ और डिंडौरी में दो लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…