रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज शिशु संरक्षण माह का ऑनलाइन शुभारंभ किया। इस वर्ष 22 जनवरी से 26 फरवरी तक शिशु संरक्षण माह चलाया जा रहा है।

बता दें शिशु संरक्षण माह के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को ‘विटामिन ए’ व 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों को ‘आयरन सिरप’ की खुराक टीकाकरण केंद्रों में निःशुल्क दी जाएगी।

शिशु संरक्षण माह का उद्देश्य

शिशु और मातृ स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए वैसे तो वर्ष भर जनजागरूकता व स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी कार्यक्रम शासन-प्रशासन द्वारा किया जाता है, लेकिन विशेष तौर पर अभियान चलाकर कुपोषण रोकने, मातृ और शिशु मृत्युदर रोकने तथा गर्भवती, शिशुवती और शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था देने के उद्देश्य से शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जाता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net