रायपुर। कोरोना वायरस से बचने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी तौर पर कोरोना से बचाने के लिए आज शनिवार को कोविड-19 की दवा कोवैक्सिन की एक खेप रायपुर पहुंची ।

शनिवार को हैदराबाद से उड़े इंडिगो के विमान के जरिए इन वैक्सीन को रायपुर लाया गया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोवैक्सीन के 5 बक्से छत्तीसगढ़ पहुंचे है। भारत सरकार की तरफ से भेजी जाने वाली इन दवाओं को रायपुर के राज्य वैक्सिंग भंडारण कक्ष में रखा जा रहा है।
बता दें कि कोवैक्सिन पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। कोवैक्सीन को भारत बायोटेक ने बनाया है।
साथ ही बताते चले की इससे पहले छत्तीसगढ़ में कोविशील्ड वैक्सीन की दो खेप रायपुर आ चुकी थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…