नई दिल्ली। Republic Day 2021 देश में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इस वजह से इस बार गणतंत्र दिवस के लिए सरकार ने बड़ी तैयारी की है। भारत सरकार ने एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है।

इस एप की सहायता से लोग घर बैठे रिपब्लिक डे परेड का लाइव टेलीकास्ट देख पाएंगे। बता दें कि पिछले साल स्वतंत्रता दिवस समारोह को इस जानलेवा महामारी ने फीका कर दिया था।

केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने किया लॉन्च

केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के इस एप पर न केवल ऑर्डर ऑफ मार्च, प्रदर्शनों का सीधा प्रसारण साथ ही रूट मैप और पार्किंग का लाइव अपडेट भी देगा। सरकार ने एप को Republic Day Parade 2021 नाम दिया है। यूजर्स इसे प्ले स्टोर और एपल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे करें डाउनलोड और एप को उपयोग

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर पर जाएं।
  • वहां सर्च मेन्यू में Republic Day Parade 2021 टाइप पर सर्च करें।
  • एप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  • एप के इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें वहां अपने पसंद की कैटेगरी का सिलेक्शन करें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…