नई दिल्ली। Rafael Fighter Aircraft Indian Air Force फ्रांस में मौजूद भारतीय दूतावास की तरफ से बुधवार को बड़ी खबर सामने आई है। फ्रांस के एयरबेस से 3 और राफेल लड़ाकू विमानों ने भारत के लिए उड़ान भर चुके हैं और बेहद तेज गति से भारत की ओर बढ़ रहे हैं।

रास्ते में कहीं रुके बिना 3 लड़ाकू विमान 7 हजार किलोमीटर से अधिक का सफर पूरा करेंगे और आज रात ही करीब 11 बजे गुजरात के जामनगर में लैंड करेंगे। रास्ते में आसमान में ही इनमें यूएई के एयरफोर्स के द्वारा फ्यूल भरा जाएगा।

भारतीय वायुसेना को मिल जाएगी राफेल की तीसरी खेप

इसके साथ ही भारतीय वायुसेना को राफेल विमानों की तीसरी खेप मिल जाएगी। एयरफोर्स ने सितंबर 2016 में 36 लड़ाकू विमानों के लिए फ्रांस से 59 हजार करोड़ रुपए का सौदा किया था। भारत में अब राफेल विमानों की संख्या 11 हो जाएगी।

https://twitter.com/Indian_Embassy/status/1354400198093631488

तीन राफेल विमानों का दूसरा बैच पिछले साल नवंबर में जामनगर में उतरा था। इसके बाद ये यहां से अंबाला पहुंचे थे। 5 राफेल विमानों का पहला बैच 29 जुलाई को अंबाला एयरबेस पर उतरा था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…