नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 9:17 बजे पश्चिमी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 2.8 मापी गई है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार भूकंप का केन्द्र पश्चिमी दिल्ली में 15 किलोमीटर की गहराई पर था। हालांकि इसकी तीव्रता इतनी कम थी कि लोगों को पता भी नहीं चला। बीते साल भी दिल्ली-NCR में इस तरह के हल्के तीव्रता वाले कई भूकंप दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए थे।

बता दें कि भूकंप की दृष्टि दिल्ली संवेदनशील जोन में आता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर यहां अधिक तीव्रता वाला भूकंप आया तो काफी नुकसान हो सकता है।

साथ ही बताते चले की इससे पहले 13 जनवरी को नोए़डा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net