रायपुर। Corona in Chhattisgarh छत्तीसगढ में कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। नारायणपुर जिले में केवल एक एक्टिव केस है। जबकि प्रदेश में 4358 मरीजों का इलाज अस्पतालों व घरों में चल रहा है।

शुक्रवार को रायपुर में 108 समेत प्रदेश में कोरोना के 370 नए मरीज मिले। विभिन्न जिलों में 7 मरीजों की मौत भी हुई है। इस मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3690 पहुंच गई है।

रायपुर में 774 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में कुल पॉजिटिव केस 3,04,689 है। रायपुर में मरीजों की संख्या 53,214 व एक्टिव केस मात्र 849 है। कोरोना मरीजों के लिहाज से दिसंबर व जनवरी महीने राहत देने वाले हैं।

कोरोना कोर कमेटी के सदस्य डॉ. आरके पंडा व सीनियर कैंसर सर्जन डॉ. युसूफ मेमन का कहना है कि कोरोना का संक्रमण कम हुआ है।

हालांकि मौतों की संख्या कम तो हुई है, लेकिन मरीजों के अनुपात में यह ज्यादा है। लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं और गंभीर होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। आने वाले दिनों में संक्रमण और कम होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…