नेशनल डेस्क। कोरोना वायरस के कारण बंद रहने वाली ट्रेनें धीरे-धीरे पटरी पर लोट रही है। इसी तौर पर यात्रियों को एक और स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है। हबीबगंज से सांतरागाछी के बीच चलने वाली यह ट्रेन 3 फरवरी से पटरी पर आएगी।

रेलवे ने इसे 20 कोच के साथ चलाने का निर्णय लिया है। जिसमें सर्वाधिक 14 कोच स्लीपर की है। ट्रेन में AC कोच नहीं लगाई गई है। यह ट्रेन हबीबगंज से प्रत्येक बुधवार को 3 फरवरी से शुरू की जाएगी।

इसी तरह सांतरागाछी से प्रत्येक गुरुवार को 4 फरवरी से पटरी पर आएगी। 14 स्लीपर कोच के साथ- साथ इसमें चार सामान्य कोच की सुविधा भी मुहैया कराई गई है।

रेलवे ने इसका परिचालन समय भी घोषित किया है। जिसके तहत ट्रेन हबीबगंज से 14.40 बजे छूटकर 15.27 बजे विदिशा, 16.35 बजे बीना, 18.00 बजे सागर, 19.08 बजे दमोह, 21.15 बजे कटनी मुरवारा, 23.53 बजे शडहोल पहुंचेगी।

यहां दो मिनट स्टापेज के 23.55 बजे छूटेगी और सुबह चार बजे बिलासपुर, 06.14 बजे रायगढ़, .7.15 बजे झारसुगुड़ा रोड, 08.57 बजे राउरकेला, 10.30 बजे राउरकेला, 10.30 बजे चक्रधरपुर, 11.35 बजे टाटानगर, 13.40 बजे खड़गपुर और 15.35 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी। यहां से 20.30 बजे रवाना होगी और खड़गपुर, टाटानगर स्टेशन में रूकते हुए 07.05 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

15 मिनट ठहराव के बाद 07.20 बजे छूटकर 20.10 बजे हबीबगंज पहुंचेगी। इस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी। कयास लगाया जा रहा है कि जिस तरह एक- एक कर ट्रेनों को चलाई जा रही है मार्च तक सभी ट्रेनों की परिचालन स्थिति सामान्य हो जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net