World Wetlands Day : जानिए क्या है ? विश्व आर्द्रभूमि दिवस और क्यों मनाया जाता है ?
image source : google

टीआरपी डेस्क। हर साल पूरी दुनिया में 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetlands Day) के रूप में मनाया जाता है। वर्ल्ड वेटलैंड्स डे का आयोजन आर्द्रभूमि की महत्त्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसके सकारात्मक पहलुओं को उजागर करने के उद्देश्य से किया जाता है।

2021 का विश्व आर्द्रभूमि दिवस थीम है-”आर्द्रभूमि पर मीठे पानी का स्रोत एक स्पॉटलाइट की तरह चमकता है। इन्हें संरक्षित करने और नष्ट होने से बचाने के लिए किये गए कार्यों को प्रोत्साहित करना है।”

विश्व आर्द्रभूमि दिवस की शुरुआत

नदियों, झीलों, तालाबों आदि की खराब होती स्थ‍िति को देखते हुए साल 1971 में 2 फरवरी को ईरान के रमसर में वेटलैंड कन्वेंशन को अपनाया गया। इसलिए पुरे विश्व में हर वर्ष 02 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetlands Day) मनाया जाता है।

मानवता और ग्रह के लिए आर्द्रभूमि के मूल्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 1997 में विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetlands Day) पहली बार मनाया गया था। तब से प्रत्येक वर्ष सरकारी एजेंसियों, गैर-सरकारी संगठनों और समुदाय के सभी स्तरों पर नागरिकों के समूहों ने आर्द्रभूमि मूल्यों की सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने और संरक्षण जैसे लाभों के उद्देश्य से कार्रवाई करने के अवसर का लाभ उठाया है।

आर्द्रभूमि किसे कहते हैं ?

आर्द्रभूमि ( वेटलैंड्स ) नमी या दलदली क्षेत्र अथवा पानी से संतृप्त भू-भाग को कहते हैं। आर्द्रभूमि की मिट्टी झील, नदी व तालाब के किनारे का हिस्सा होता है। आर्द्रभूमि वह क्षेत्र है जो वर्ष भर आंशिक रूप से या पूर्णतः जल से भरा रहता है। कई जगह वर्षभर भू-भाग आर्द्र रहते हैं। जैव विविधता की द्रष्टि से आर्द्रभूमिया अत्यंत संवेदनशील होती है। भारत में आर्द्रभूमि ठंडे और शुष्क इलाकों से लेकर मध्य भारत के कटिबंधीय मानसूनी इलाकों और दक्षिण के नमी वाले इलाकों तक फैली हुई हैं।

आर्द्रभूमि से होने वाले लाभ

  • आर्द्रभूमि के बहुत से लाभ है। आर्द्रभूमि जल को प्रदुषण से मुक्त बनाती है। प्रदूषित
    पानी को साफ करती है, तटरेखाओं की रक्षा करती है और बाढ़ को कम करने
    के लिए स्‍पंज के रूप में कार्य करते हैं।
  • वेटलैंड्स जीवन समर्थित प्रणालियां है, जो जलचक्र के कामकाज को सुनिश्चित
    करती हैं।
  • वेटलैंड्स भू-जल जलवाही का पुनर्भरण करने में मदद करते है।
  • वेटलैंड्स में जैविक विविधता और व्यापक खाद्य श्रृंखला उन्हें ‘जैविक सुपरमार्केट’
    बनाते हैं।
  • वेटलैंड्स जैविक, रासायनिक और आनुवंशिक सामग्री की महत्‍ता के स्रोत, सिंक
    और परिवर्तक के रूप में बहुत महत्वपूर्ण है।
  • वेटलैंड्स मानवता की सांस्कृतिक विरासत के रूप में महत्‍वपूर्ण योगदान देते हैं और
    इनका हमारी आस्‍था और प्रथाओं के साथ भी गहरा संबंध हैं।
  • यह वास्तव में हमारी प्राकृतिक संपदा और “तरल संपत्ति” का एक महत्वपूर्ण
    हिस्सा हैं।
  • जैविक रूप से विविध पारिस्थितिक तंत्र जो कई प्रजातियों के लिए आवास प्रदान
    करती है।
  • वेटलैंड्स जंतु ही नहीं बल्कि पादपों की दृष्टि से भी एक समृद्ध तंत्र है, जहाँ उपयोगी
    वनस्पतियाँ एवं औषधीय पौधे भी प्रचुर मात्रा में मिलते हैं।
  • यह उपयोगी वनस्पतियों एवं औषधीय पौधों के उत्पादन में महत्त्वपूर्ण भूमिका
    निभाते हैं।

विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetlands Day) का आयोजन

विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetlands Day) में बहुत से क्षेत्रो में आर्द्रभूमि (वेटलैंड्स) के महत्व को समझाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। बता दें, 2015 से वेटलैंड्स यूथ फोटो प्रतियोगिता शुरू की गई थी। जो युवा लोगों को लक्षित करने और उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूडी में शामिल करने के लिए पेश किया गया।

इस प्रतियोगिता के अंतर्गत 15 से 24 वर्ष की आयु के लोग एक निश्चित वेटलैंड की तस्वीर को फरवरी / मार्च महीनों के बीच वर्ल्ड वेटलैंड्स डे वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। विजेता को स्टार एलायंस बायोस्फीयर कनेक्शंस द्वारा पुरस्कार दिया जाता है। दुनिया भर में 2200 से अधिक रामसर साइटों से अपनी पसंद की एक आर्द्रभूमि पर जाने का मौका मिलता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…