सीएम भूपेश बघेल के पास पहुंचा ननकी राम का पत्र
टीआरपी डेस्क। कोरबा जिले के रामपुर क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर और प्रशासन के बीच बात बनती नजर नहीं आ रही है। तहसीलदार के खिलाफ निलंबन की मांग को लेकर ननकीराम कंवर भूख हड़ताल पर डटे हुए हैं। जिनके समर्थन में अब भाजपा के स्थानीय नेता भी आ गए हैं।

इधर प्रशासन के अधिकारी जांच के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
ननकीराम कंवर के भूख हड़ताल को दो दिन बीत चुके हैं मगर उनकी मांग को लेकर अब तक किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है। लाख कोशिशों के बावजूद रामपुर विधायक ननकीराम कंवर भूख हड़ताल समाप्त करने को तैयार नहीं है। तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर उनका प्रदर्शन जारी है। तहसीलदार पर बरसते हुए ननकीराम ने कहा कि नियमों के खिलाफ जाकर प्रशासनिक अधिकारी ने गरीबों को उजाड़ने का प्रयास किया है। लिहाजा लोगों के हित में वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
पीड़ित को अवैध तरीके से बेदखल करने के प्रयास का आरोप
दरअसल कोरबा के टी पी नगर के पास स्थित कुआ भट्ठा मोहल्ले में सड़क के किनारे की सरकारी जमीन पर मोहम्मद मुर्तजा बीते 25 वर्षों से सपरिवार रह रहे हैं। ननकी राम कंवर का आरोप है कि राजस्व मंत्री के भाई को लाभ पहुंचाने की नीयत से मुर्तजा को आनन फानन में नियम विरुद्ध तरीके से संबंधित जमीन से बेदखल करने का प्रयास राजस्व अमले द्वारा किया जा रहा है। इसमें कोरबा तहसीलदार की भूमिका प्रमुख बताते हुए उन्हें निलंबित करने की मांग ननकी राम कंवर ने की है।
सीएम के पास पहुंची ननकी की “पाती”
अपनी मांग को लेकर अनशन पर बैठे ननकीराम कंवर की इस मामले में प्रदेश के मुखिया भूपेश भूपेश बघेल से फोन पर हुई बातचीत हुई। जिसके बाद ननकीराम कंवर ने मामले में पीड़ित मुर्तजा के पुत्र इम्तियाज को अपने प्रतिनिधि नियाज अरबी के साथ शिकायत पत्र लेकर रायपुर भेजा। यहां सी एम हाउस में भूपेश बघेल ने इनसे अलग से मुलाकात की, और मामले को समझा। माना जा रहा है ननकी राम का पत्र मिलने के बाद कार्रवाई में तेजी आएगी।
कंवर के समर्थन में आयी भाजपा
रामपुर विधायक के समर्थन में अब भाजपाई भी एकजुट होने लगे है। नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल और अन्य भाजपा पार्षदों के प्रदर्शन में शामिल होने के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष डाॅ. राजीव सिंह ने भी मौके पर जाकर ननकीराम का समर्थन किया। भाजपा के जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से मांग की है कि रामपुर विधायक की मांगो को गंभीरता से लें और उस पर विचार कर कार्रवाई का मार्ग प्रशस्त करें।
ननकी राम कंवर को मनाने जुटा प्रशासन
ननकीराम कंवर का अनशन समाप्त करवाने के लिए प्रशासन के अधिकारी लगातार जुटे हुए हैं लेकिन बात बनती नहीं दिख रही। एसडीएम सुनील कुमार दो बार ननकीराम कंवर को मनाने जा चुके हैं मगर वे सफल नहीं हो सके हैं। एसडीएम ने बताया,कि रामपुर विधायक की शिकायत पर जांच की जा रही है इस दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।
जमीन विवाद का यह मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। रामपुर विधायक की भूख हड़ताल जारी है लेकिन उनकी मांगो को लेकर प्रशासन की तरफ से सकारात्मक निर्णय नहीं निकल सका है। बहरहाल यह विवाद कहां जाकर समाप्त होता है यह देखने वाली बात होगी।