मुंबई। Cryptocurrency क्रिप्टोकरेंसी के तर्ज आरबीआई RBI एक आधिकारिक डिजिटल करेंसी को जल्द से जल्द देश में लाने के लिए काम कर रहा है। आरबीआई यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि डिजिटल करेंसी को लाने से क्या फायदे होंगे और यह कितना उपयोगी होगी।

इसको लेकर शुक्रवार को आरबीआई के डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो ने कहा कि केंद्रीय बैंक की डिजिटल करेंसी के मॉडल पर आरबीआई का आंतरिक पैनल काम कर रहा है और बहुत जल्द इस पर भी फैसला लेगा।

वहीं आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, डिजिटल करेंसी के संबंध में मुझे लगता है कि हमने पहले ही अपना दस्तावेज जारी कर दिया है। हमारा डिजिटल भुगतान दस्तावेज यह बताता है कि डिजिटल मुद्रा आरबीआई में प्रगति पर है।


2009 में हुई थी “बिटकॉइन” की शुरुआत

आपको याद दिला दें कि क्रिप्टोकरेंसी की शुरुआत 2009 में हुई थी जो “बिटकॉइन” थी। इसको जापान के सतोषी नाकमोतो नाम के एक इंजीनियर ने बनाया था। शुरू में यह उतनी नहीं चली लेकिन धीरे-धीरे इसके रेट आसमान छूने लगे, जिससे यह सफल हो गई। देखा जाए तो अब तक लगभग 1000 प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी बाजार में मौजूद हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…