रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस बार कोविड की वजह से बोर्ड एग्जाम 2020-21 के पैटर्न को बदल दिया गया है। इसी के तहत पहले छात्रों को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 10वीं एवं 12वीं के प्रत्येक विषय के 6 असाइनमेंट में से कम से कम 4 असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य था।

जिसे वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए फिर से घटा कर काम से काम 3 असाइनमेंट की अनिवार्यता कर दिया गया है। जिससे तहत अब अभी स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय के 6 में से कम से कम 3 असाइनमेंट जमा किया जाना अनिवार्य है।
यह भी कहा गया है कि कम से कम 3 असाइनमेंट जमा नहीं करेंगे वे छात्र मुख्य परीक्षा 2020-21 में सम्मिलित होने के लिए पात्र नहीं होंगे
इन अंकों के आधार पर तैयार होगा रिजल्ट
बता दें प्रत्येक विषय के विद्यार्थी के सर्वाधिक अंक वाले 3 असाइनमेंट के प्राप्ताकों के आधार पर 30% अधिभार को आंतरिक मूल्यांकन हेतु मान्य किया जावेगा। मुख्य परीक्षा 2020-21 में सैद्धांतिक अंकों के 70% अंक लिखित परीक्षा का तथा सैद्धांतिक अंकों के 30% अंक असाइनमेंट परीक्षा के आधार पर माने जाएंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…