रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 88 बैच के आईपीएस रवि सिन्हा को डीजी पद पर पदोन्नति दी गई है।अब रवि सिन्हा केंद्र में डीजी इम्पेनल हो गए हैं।

रवि सिन्हा2002 में भारत सरकार में डेपुटेशन पर गए तब से वहीं हैं। एमएचए ने 88 बैच के जिन 25 आईपीएस अधिकारियों को डीजी के लिए सूचीबद्ध किया, उनमें रवि सिनहा का नाम भी शामिल है।
देखें आदेश

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…