हैदराबाद। accident in andhra pradesh आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले के वेलदुर्ती मंडल स्थित मदारपुर गांव में रविवार तड़के एक बस और ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना करीब तड़के 3.30 बजे की है। घटना की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर पेड्डिया नायडु ने कहा कि बस चित्तूर जिले के मदनपल्ले गांव से राजस्थान के अजमेर जा रही थी। बस सुबह लगभग 3.30 बजे मदारपुर गांव पहुंची ही थी कि बस गलत दिशा में चली गई और विपरीत दिशा से आ रही ट्रक को टक्कर मार दी।
उन्होंने कहा कि इस बस में 17 लोग सवार थे। बस में सवार ड्राइवर समेत 13 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। घायलों को कुर्नूल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है और राहत-बचाव कार्यों के निर्देश दिए हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…