CGPSC CSE 2020 : मॉडल Answer Key जारी, 22 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे कैंडिडेट्स 
CGPSC CSE 2020 : मॉडल Answer Key जारी, 22 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे कैंडिडेट्स 

टीआरपी डेस्क। अगर आप ने भी CGPSC CSE 2020 में शामिल हुए थे तो ये खबर आप ही के काम की है। दरसअल छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए मॉडल ‘आंसर की’ जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, psc.cg.gov.in से ‘आंसर की’ डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें CGPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 14 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी। जिसका आंसर की आयोग ने जारी किया है।

22 फरवरी तक दर्ज करें आपत्ति

कैंडिडेट को किसी भी आंसर पर कोई भी आपत्ति होने पर आयोग के पोर्टल के जरिए ऑनलाइन फॉर्म भर कर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। ऑब्जेक्शन विंडो आज यानी 16 फरवरी से ओपन कर दी गई है। कैंडिडेट्स इस विंडो के जरिए 22 फरवरी रात 12 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

इसके साथ ही कैंडिडेट्स को दर्ज कराई गई आपत्तियों के समर्थन में साक्ष्य को आयोग के पते पर 1 मार्च शाम 5 बजे तक जमा कराना होगा।

आपत्तियों जमा कराने का पता

कैंडिडेट दर्ज कराई गई आपत्ति इस पते पर परीक्षा नियंत्रक, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, शंकर नगर मार्ग, रायपुर (छत्तीसगढ़), पिन – 492001 जमा कर सकते है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net