22 फरवरी से यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे चलाएगा 35 अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें
image source : google

टीआरपी डेस्क। भारतीय रेलवे अब अनारक्षित पैसेंजर के लिए भी ट्रेनें शुरू करने जा रही है। कोरोना काल में यह पहला मौका है जब यात्रियों के लिए अनारक्षित ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जिससे प्रतिदिन ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिल सके।

रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि यात्री सेवाओं में निरंतर बढ़ोतरी को देखते हुए भारतीय रेलवे 35 अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत आगामी 22 फरवरी से करने जा रहा है।

हाल ही में भारतीय रेलवे ने भी जानकारी दी थी कि पहले से ही 65% से अधिक ट्रेनें पटरी पर दौड़ रही हैं। जनवरी में 250 से अधिक ट्रेनें शुरू की गई थीं। हालांकि, पूर्ण रूप से ट्रेनों के संचालन की कोई तारीख अभी निर्धारित नहीं है। रेलवे के अनुसार ट्रेन चलाने की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी।

आपको बता दें, इससे पहले चलाई जा रही सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित थीं। संक्रमण पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन के दौरान सभी रेगुलर पैसेंजर ट्रेनों पर रोक लगा दी गई थी। सिर्फ कुछ स्‍पेशल ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…