ब्रेकिंग: LAC पर डिसएंगेजमेंट की बीच सेना ने लद्दाख में ऊंचाई पर तैनात कीं के-9 वज्र तोप
ब्रेकिंग: LAC पर डिसएंगेजमेंट की बीच सेना ने लद्दाख में ऊंचाई पर तैनात कीं के-9 वज्र तोप

नई दिल्ली। भारत चीन सीमा चल रहे डिसएंगेजमेंट की बीच सेना ने लद्दाख में ऊंचाई पर तैनात कीं के-9 वज्र तोप तैनात कर दी है। बता दें कि थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने हाल ही में 100 के-9 वज्र तोप सेना में शामिल की थीं। अब इन में से तीन तोपों को लद्दाख में ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में तैनात किया गया है।

शीर्ष सरकारी सूत्र ने बताया कि तीन तोपें गुरुवार को लेह पहुंची थीं, जिन्हें एक अधिक ऊंचाई वाले बेस पर ले जाया जा रहा है। यहां इसकी जांच की जाएगी क्या इन तोपों का इस्तेमाल ऊंचे इलाकों में दुश्मन के खिलाफ किया जा सकता है।

सूत्रों ने बताया कि इन तोपों के प्रदर्शन के आधार पर सेना दो या तीन अतिरिक्त रेजीमेंट के लिए इनकी खरीद का ऑर्डर दे सकती है। गुजरात में सूरत के पास हाजिरा में लार्सेन एंड ट्यूब्रो के कारखाने में तैयार की जा रही इन तोपों से संबंधित सभी गतिविधियों की जनरल नरवणे निगरानी कर रहे हैं।

38 किलोमीटर है मारक क्षमता

इस स्व-चालित तोप की मारक क्षमता 38 किलोमीटर की है और इन्हें मुंबई की लार्सेन एंड ट्यूब्रो ने दक्षिण कोरियाई कंपनी के साथ भागीदारी में तैयार किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…