राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में वन समिति के चौकीदार की हत्या कर दी। घटना कुर्सीपार गांव की है।

मुखबिरी का आरोप, मौके पर फेंके पर्चे
जानकारी के मुताबिक, बोरतलाब के खुर्सीपास गांव में बुधवार देर रात कई हथियारबंद नक्सली पहुंचे और घर में सो रहे वन समिति के चौकीदार को जबरदस्ती उठाकर अपने साथ ले गए। इसके बाद अगले दिन सुबह उसका शव मिला।
शव के पास ही नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं। इसमें पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करने की बात कही गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…