रायपुर। Chhattisgarh Weather Forecast राजधानी समेत प्रदेश के अनेक स्थानों पर गुरुवार को हल्की से तेज बारिश हुई है। शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से तेज बारिश होने के आसार हैं।

मौसम में आए बदलाव के कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से कम हो गया है। वहीं जशपुर के कई इलाकों में आंधी के बाद बारिश व ओलावृष्टि हुई। अलोरी की घाटी में हर तरफ बर्फ सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है।
मौसम विभाग के अनुसार 20 फरवरी से आसमान खुलेगा और रात का तापमान कम होने से ठंड में बढ़ोतरी होगी। पिछले 24 घंटे में राजधानी में केवल एक मिमी बारिश हुई है।
राजधानी में अधिकतम तापमान में 4.2 डिग्री की वृद्धि हो गई और तापमान 28 डिग्री पहुंच गया। हालांकि यह सामान्य से 4 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री रहा, जो सामान्य था।
ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच रहा, जो सामान्य से दो से चार डिग्री कम रहा। माना, बिलासपुर, पेंड्रारोड व अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री कम रहा।
प्रमुख स्थानों का तापमान
स्थान अधिकतम न्यूनतम
रायपुर 28.0 16.4
बिलासपुर 27.4 14.8
पेंड्रारोड 25.2 12.5
अंबिकापुर 25.0 11.0
जगदलपुर 20.2 15.7
दुर्ग 30.2 17.00
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…