नेशनल डेस्क। अगर आप भी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के कैंडिडेट्स है, तो यह खबर आप ही के काम की है। दरअसल केंद्रीय बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की आंसर-की जारी कर दी है।

CTET के कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी आंसर पर आपत्ति होने पर इसके खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं।
21 फरवरी तक करें आपत्ति दर्ज
बता दें आंसर पर आपत्ति होने पर कैंडिडेट्स 21 फरवरी शाम 5 बजे तक आसंर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को 1000 रुपए प्रति क्वेश्चन के हिसाब से फीस जमा करनी होगी। अगर आपत्ति सही पाई गई तो ये राशि परीक्षार्थी को वापस कर दी जाएगी।
CTET स्कोर कार्ड हमेशा के लिए होगा वेलिड
पासिंग मार्क्स लाने वाले कैंडिडेट्स को CTET स्कोर कार्ड और CTET सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस बार से सीटीईटी की वैधता हमेशा के लिए कर दी गई है। इससे पहले यह स्कोर सात साल के लिए वैद्य होता था। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…