सुसाइड नोट के साथ होटल में मिला सांसद का शव
Image Source : Google

टीआरपी डेस्क। मुंबई के मरीन ड्राइव एरिया में बने होटल सी ग्रीन में नगर हवेली के सांसद मोहन ढेलकर मृत अवस्था में पाए गए। पुलिस को शव के पास से गुजराती भाषा में लिखा हुआ एक सुसाइड नोट मिला। जिसके बाद से सांसद की खुदखुशी करने की आशंका जताई जा रही है।

हालांकि पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। पुलिस मामले की जांच कर ढेलकर की मौत की वजह पता लगा रही है। मुंबई पुलिस ने एक अधिकृत बयान में कहा है कि दादरा एवं नगर हवेली के सांसद मोहन संजीभाई ढेलकर का शव जिस होटल में मिला है, वह मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन के दायरे में आता है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जांच जारी है, मौत की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा।

आपको बता दें, छह बार लोकसभा सांसद रहे ढेलकर ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत सिलवासा में ट्रेड यूनियन लीडर के तौर पर किया था। उन्होंने 1985 में आदिवासी विकास संगठन की स्थापना की थी। वर्ष 1989 में वह पहली बार दादरा नगर हवेली से लोकसभा के लिए निर्दलीय सांसद के तौर पर चुने गए थे।

वर्ष 1991 और 1996 का चुनाव उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर जीता। 1998 में वह बीजेपी के टिकट पर लोकसभा पहुंचे। ढेलकर ने 1999 में निर्दलीय और 2004 में भारतीय नवशक्ति पार्टी के चिन्ह पर लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। 2020 में वह जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…