टीआरपी डेस्क। आज भले ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत को करीब 8 महीने हो चुके हो लेकिन उनके फैंस अभी भी उन्हें भूल नहीं पाए हैं। सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस अक्सर एक्टर को याद करते रहते हैं। एक बार फिर से यह दिवगंत अभिनेता सुर्खियों में आ चूका है।

सुशांत को मिला ‘क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर’ अवार्ड
दरअसल मुंबई में दादा साहेब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था। इस मौके पर तमाम लोगों को सम्मानित किया गया। इस बीच दिवगंत अभिनेता सुशांत को क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर के तौर पर सम्मानित किया गया। एक्टर को यह अवॉर्ड उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा के लिए दिया गया।

जिसकी जानकारी दादा साहेब फाल्के यानी DPIFF ने सोशल मीडिया के जरिये दी। DPIFF ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर शेयर की, जिस पर ‘क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर दिवंगत श्री सुशांत सिंह राजपूत’ लिखा है।
सुशांत को मिले इस सम्मान से उनके फैंस बेहद खुश हैं। साथ ही काफी इमोशल भी हो गए हैं। सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह से फैंस एक्टर को बधाई दे कर उन्हें याद कर रहे हैं।
सुशांत की बायोपिक-‘न्याय: द जस्टिस’
इसके अलावा कुछ दिन पहले ही सुशांत पर बनने वाली बायोपिक की जानकारी मिली। जिसका नाम ‘न्याय: द जस्टिस’ रखा गया है। इसका अनाउंसमेंट हो चुका है जो कि सुशांत की लाइफ पर बेस्ड होगी। फिल्म को विकास प्रॉडक्शन्स के बैनर तले सरला ए सराओगी और राहुल शर्मा प्रड्यूस करेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…