कैबिनेट ने रामनाथ कोविंद को पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगाने की भेजी सिफारिश, कांग्रेस नहीं कर पाई थी बहुमत साबित
कैबिनेट ने रामनाथ कोविंद को पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगाने की भेजी सिफारिश, कांग्रेस नहीं कर पाई थी बहुमत साबित

पुडुचेरी। पिछले काफी दिनों से पुडुचेरी में राजनीतिक संकट जारी है। पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लागू करने की केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। बता दें इस हफ्ते की शुरुआत में विश्वास मत हासिल न कर पाने के कारण कांग्रेस की नारायणसामी सरकार गिर गई थी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विधानसभा में विश्वासमत गंवाने के एक दिन बाद पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उनकी मंत्रिपरिषद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

दरअसल, पुडुचेरी में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है और कांग्रेस सरकार गिरने के बाद विपक्ष ने सरकार बनाने का दावा नहीं पेश किया है।

हाल ही में कई कांग्रेस विधायकों और बाहर से समर्थन दे रहे द्रमुक के एक विधायक के इस्तीफे के कारण केन्द्रशासित प्रदेश की सरकार अल्पमत में आ गई थी। नारायणसामी ने उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन से भेंट कर चार सदस्यीय मंत्रिमंडल का इस्तीफा उन्हें सौंपा।

सरकार बनाने का किसी ने नहीं किया दावा : जावड़ेकर 


पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि  मुख्यमंत्री नारायणस्वामी और उनके मंत्रिमंडल ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद किसी पार्टी ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया। इसके उपराज्यपाल से 14वीं विधानसभा को निलंबित करने की सिफारिश की। उनकी मंजूरी मिलने के बाद विधानसभा को भंग किया गया। 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…