छत्‍तीसगढ़ की ज्योति प्रकाश ने मिसेस इंडिया यूनिवर्स 2020-21 का खिताब किया अपने नाम
छत्‍तीसगढ़ की ज्योति प्रकाश ने मिसेस इंडिया यूनिवर्स 2020-21 का खिताब किया अपने नाम

रायपुर। अपनी सुंदरता व संवाद कला से ज्योति प्रकाश ने छत्‍तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। दरअसल ज्योति ने मिसेस इंडिया यूनिवर्स 2020-21 का खिताब अपने नाम कर लिया है।

आपको बता दें नई दिल्ली के ग्रीन पाम रिसाॅर्ट में आयोजित मिसेस इंडिया यूनिवर्स 2020-21 में अपने सौंदर्य का जलवा बिखेरने के साथ ही अपने कुशाग्र बुद्धि व संवाद चातुर्य से सभी निर्णायकों का मन मोह लिया।

अपनी प्रतिभा के बल पर ज्योति प्रकाश ने मिसेस इंडिया यूनिवर्स 2020-21 के पांच लेवल पार करते हुए ये खिताब जीता है। विदित हो कि यह प्रतियोगिता वायरस फिल्मस एंड एंटरटेनमेंट और यश गुप्ता के कुशल मागदर्शन में आयोजित किया गया।

बता दें इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 40 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी दी। जिसमे से ज्योति ने कड़े प्रतिस्पर्धा से निर्णायकों को अचम्भित किया,

मजबूत इरादों एवं सकारात्मक दृष्टिकोण वाली ज्योति

मध्यप्रदेश के संस्कार धानी जबलपुर में पली बढ़ी। उन्होंने बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ कला, संगीत, नृत्य, बैडमिंटन खेल में अपनी विशेष रूचि दिखाई। कालेज में आकर फैशन डिजाइनिंग एवं ब्यूटिशियन कोर्स भी किया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी ज्योति ने स्कूल, कालेज में कई सारी सौंदर्य प्रतियोगिताओं की विजेता रहीं।

शादी के उपरांत छत्तीसगढ के स्टील सिटी भिलाई में भी अपनी सौंदर्य की छटा बिखेरते हुए कई सौंदर्य प्रतियोगिताएं जीतने में सफल रहीं। वर्ष 2019 में वे मिसेस भिलाई क्वीन का खिताब जीतने में सफल रहीं। शुरुआती दौर में जीवन के उतार-चढ़ाव में कभी हिम्मत नहीं हारी, अपने उत्साह के साथ घर-परिवार का ध्यान रखते हुए अपनी दो बेटियों शैली व सानवी की बखूबी परवरिश की।

मिसेस इंडिया यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम करने वाली ज्योति कहती हैं कि आज शादी के 17 सालों बाद भी वो अपने सपनों को वापस जी रहीं है। इसका श्रेय वो अपने पति कुमार शिव प्रकाश, अपनी बेटियों, माता-पिता व ससुराल पक्ष को देती हैं। ज्योति का मानना है कि इन सभी के सकारात्मक सहयोग एवं प्रेरणा से ही सफलता का यह सफर संभव हो सका है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…